Freelancing Se Paise Kaise Kamaye: अब इस तहर कमाए घर बैठे 1 लाख रुपये प्रति माह, जाने आसान तरीका

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के समय में बहुत से लग बेरोजगार है और वो ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचते है और इसके बारे में इंटरनेट पर खोजते है कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक नया तरीका लेकर आये है जिसकी सहायता से आप घर बैठे लाखो रूपए हर महीने कमा सकते है इसकी अधिक जानकारी हमने आपको नीचे इस पोस्ट में दी है

दोस्तों बहुत से लोग इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते है तो उसमे एक Freelancing से पैसे कमाने का तरीका भी आता है मगर लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते है कि Freelancer क्या होता है,

Freelancer Se Paise Kaise Kamaye Freelancer से पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है इसमें आप खुद ही मालिक बनकर काम कर सकते है इसमें लोग आपके पास काम करवाने आते है जहाँ आप अपने हिसाब से चार्ज करते हैं

Freelancing को शुरू करने के लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं है इसे आप बिना पैसे के भी चालू कर सकते है यह एक बेसिक जॉब की स्किल है इसमें आप Writing & Translation, Graphics & Design, SEO, Digital Marketing, Programming जैसे बहुत से बिषय पर काम कर सकते है

मगर आपको Freelancing के काम करने के लिए आपको कुछ टैलेंट की जरूरत होगी तो आप आज ही किसी Freelancing साइट पर जाकर Freelancing के काम कर सकते है और उससे बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है।

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye-Overview

आर्टिकल का नाम Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
FreelancerFreelancing Websites & App
Freelancer App Download50 लॉख से ज्यादा
पैसे कमाने का तरीका ऑनलाइन
कितने पैसे कमा सकते है एक लाख से ज्यादा

Freelancing क्या है?

अगर आप में कोई टेलेंट या कला है तो आप उस कला को किसी अन्य व्यक्ति के लिए उपयोग कर सकते है और वो व्यक्ति उसके बदले उसको पैसे दें तो इसी को  Freelancing कहा जाता है। इसमें आप अपनी स्किल के हिसाब से पैसे कमा सकते है

इसमें आप  Writing या Translation, Graphics या Design, SEO, Digital Marketing, Programming या Tech, Video या Animation, Music या Audio जैसी स्किल करके लाखो रूपए कमा सकते है

जब एक व्यक्ति का काम आप खत्म करते है तब आपको कोई दूसरा व्यक्ति ढूँढना होगा और ये काम ऐसे ही चलता रहता है जब आप इस काम में काफी कलाकार हो जाते है तब आपको लोग ढूढ़ने लगेंगे Freelancing का काम आप Online और Offline दोनो तरीको से कर सकते है लेकिन इसमें Online तरीका ही बेस्ट है जिसमें आपको क्लाइंट ढूँढने में कोई दिक्कत नही होती है

Freelancer कैसे बने?

दोस्तों Freelancer बनने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है आप ऑनलाइन माध्यम से Freelancer बन सकते है दोस्तों अगर आपको अच्छा फ्रीलांसर बनाना है तो ऑनलाइन से ज्यादा ऑफलाइन प्रक्रिया की तरफ ध्यान देना होगा इसमें आपसे कुछ ज्यादा चार्ज देने की जरूरत नहीं है

आप उनसे जितना चार्ज करते है वो उतना देने को तैयार हो जाते है। ऑनलाइन Freelancer सीखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  •  सबसे पहले आपको ये निश्चित करना होगा क्या आपमें कुछ Skill है या नही
  •  अगर आप के पास वास्तव में कोई टेलेंट है तो सबसे पहले आपको एक प्लेटफार्म चुनना होगा जहाँ से आप Freelancing सीखना शुरू कर सकते है
  • अब वहाँ पर आपको अपनी पोर्टफोलियो बनानी होगी
  • प्लेट फार्म चुनने के बाद वहाँ पर सबसे पहले आपको एक अच्छी प्रोफाइल बनानी होगी जो दिखने में तो अच्छी हो इसके साथ आपको Contact करने के सभी ऑप्शन को ओपन करना चाहिए।
  • अब आप जो काम करना चाहते है उसकी कीमत चुने
  • इसमें आपको अपने Skill के हिसाब से काम ढूँढने होंगे।
  • इसके बाद आप एक अच्छे फ्रीलांसर बन सकते है

Freelancing Top Site-Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

  • Fiverr
  • Freelancer.com
  • Guru
  • Urban Pro
  • PeoplePerHour
  • Upwork
  • ContentWriters.com
  • Listverse

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Freelancer पर एकाउंट कैसे बनाये?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको www.freelancer.in की साइट पर जाना होगा जब आप इस साइट जायेंगे तो आपको Sign Up के ऑप्शन क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको फेसबुक या ईमेल id में से किसी एक को चुनना होगा
  • इसके बाद आपको एक ऐसा यूजर नेम देना होगा जो कि भविष्य में बदला न जा सके
  • अब आपको इसमें अपना टाइप प्रकार चुनना होगा
  • अब आपको ईमेल id पर आयी otp को इसमें दर्ज करना होगा और खाता विवरण पूरा करना होगा
  • अब इसके बाद आपको अपनी केटेगरी सेलेक्ट करनी होगी
  • इसके बाद आपको अपना पूरा नाम भरना होगा, भाषा चुननी होगी और Experience में Beginner सिलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना होगा
  • अब आपको अपना अकाउंट ऐड करना होगा अगर आप अपने अकाउंट की डिटेल्स वेरिफाई कएने चाहते है तो आप इसे वेरिफाई कर सकते है
  • इसके बाद Freelancer Membership के लिए पूछा जायेगा तो आपको इसको भी स्कीप कर देना है।
  • इसके बाद आपका Freelancer.com पर एकाउंट बन जायेगा अब आप यहाँ से अपने हिसाब के काम पकड़कर फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है

Freelancer पर Work कैसे करे?

यह वैसे तो प्रोजेक्ट के हिसाब से ही काम करते है पर लेकिन वो हर महीने में एक निश्चित प्रोजेक्ट ले सकते है और उस प्रोजेक्ट को दैनिक या समय के हिसाब से प्रति घण्टे के आधार पर काम को पूरा करके दे सकते है

और उसके हिसाब से पैसे ले सकते है। शुरुआत में आप एक से ज्यादा क्लाइंट कर सकते है लोगो के बताये क्लाइंट को आपको पूरा करना होगा इसके बाद आपको तय की गयी रकम दे दी जाएगी

इसके लिए आपको फ्रीलांसर की वेबसाइट पर जाना होगा और आपको अपनी बनानी प्रोफाइल होगी और फिर आपको एक सेम्पल देना होगा जिसके बाद आपके पास लोग काम करवाने आने लगेंगे उस पर हर चीज का प्राइस होता है पर आप शुरुआत में कम कीमत कर सकते है ताकि लोग खुश होकर आपके पास काम करवाने आये

और फिर धीरे धीरे लोग आपको जानने लगेंगे फिर आपको अच्छे अच्छे काम करने को मिलेंगे फिर आप इसका प्राइस बढ़ा सकते है और लाखो रूपए आसानी से कमा सकते है

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Earn Karo App Se Paise Kaise Kamaye 2023: जाने पैसे कमाने के आसान तरीके

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye?

इससे आपको आगे और भी ज्यादा काम मिलने में आसानी रहती है जिसको पूरा करके आप डॉयरेक्ट अपने बैंक एकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते है-

1. Digital Marketing करके Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों यदि आपको Digital Marketing का काम आता है तो आप Digital Marketing करके आसानी से लाखो रूपए कमा सकते है बहुत से लोग को नही पता होता है कि Digital Marketing क्या है और यह कैसे की जाती है जिसमें आप SEO, SEM, SMM, कंटेंट मार्केटिंग, PPC एडवरटाइजिंग, लीड जेनरेशन, जैसे आदि काम करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आप इसकी वेबसाइट पर इसके बारे में रजिस्टर कर सकते है

2. Web Development करके Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों यदि आपको Web Development का काम आता है तो आप Web Development करके आसानी से लाखो रूपए कमा सकते है दोस्तों अगर आपको कोई ऐप्प या कोई वेबसाइट बनानी आती है तो आप यह काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है

3. ब्लॉगिंग करके Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप ब्लॉगर है तो आप फ्रीलांसर बनके ब्लॉगिंग कर सकते है और लाखो रूपर हर महीने के कमा सकते है इसके लिए आप इसकी वेबसाइट पर इसके बारे में रजिस्टर कर सकते है

4. Content Writing करके Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप Content Writter है तो आप लाखो रूपए घर बैठे कमा सकते है इसके लिए आपको Freelancer.com पर अपने आपको एक कंटेट राइट फ्रीलांसर रजिस्टर करना होगा और लोगो के लिए कंटेट राइटिंग का काम करना होगा

5. Graphic Designing करके Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Graphic Designing यह एक ऐसा काम है जिसमे आप Image, Logo आदि बनाते है यदि आप अच्छा Image और Logo बनाते है तो आप Freelancer के जरिए लोगो के लिए Logo और Image बना सकते है और Graphic Designing के जरिए भी Freelancer से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है

सारांश-Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका बताया है जिसकी सहायता से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है और अपना खर्चा खुद ही कर सहते है और हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस जानकारी की सहायता से पैसे कमा सके इसी तरह की अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमें फॉलो जरूर करें

महत्वपूर्ण लिंक्स-

Home PageClick Here
WhatsApp Group Click Here
Telegram Channel Click Here
Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Q.1- Freelancing क्या है?

Ans. अगर आप में कोई टेलेंट या कला है तो आप उस कला को किसी अन्य व्यक्ति के लिए उपयोग कर सकते है और वो व्यक्ति उसके बदले उसको पैसे दें तो इसी को  Freelancing कहा जाता है

Q.2- Freelancer कैसे बने?

Ans. दोस्तों Freelancer बनने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है आप ऑनलाइन माध्यम से Freelancer बन सकते है दोस्तों अगर आपको अच्छा फ्रीलांसर बनाना है तो ऑनलाइन से ज्यादा ऑफलाइन प्रक्रिया की तरफ ध्यान देना होगा

Q.3- Freelancer पर Work कैसे करे?

Ans. यह वैसे तो प्रोजेक्ट के हिसाब से ही काम करते है पर लेकिन वो हर महीने में एक निश्चित प्रोजेक्ट ले सकते है और उस प्रोजेक्ट को दैनिक या समय के हिसाब से प्रति घण्टे के आधार पर काम को पूरा करके दे सकते है और उसके हिसाब से पैसे ले सकते है।

Leave a Comment