Jio Airfiber Launch: 115 शहरों में लॉन्च हुई Jio Airfiber की सर्विस, जानिए प्लान, कीमत और बुकिंग के बारे में

Jio Airfiber Launch: भारत के 115 शहरों में लॉन्च हुई Jio Airfiber 5g की सर्विस,अगर आप भी इन शहरों में रहते है तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। तो आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि इसका प्लान क्या है, कीमत क्या है और बुकिंग कैसे करें आदि तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

आपको बता दें कि पहले यह सर्विस कुछ ही मेट्रो शहरों में सीमित थी। Jio airfiber device के माध्यम से कंपनी वायरस तरीके से आपके घर, ऑफिस आदि में 1.5gbps स्पीड से इंटरनेट उपयोग करने की सुविधा प्रदान करती है।

Jio Airfiber Launch
Jio Airfiber Launch

Jio Airfiber Launch

आपको बता दें कि कंपनी ने यह सर्विस पहले 8 शहरों से शुरू की थी लेकिन अब यह सर्विस कुछ ही दिनों में 115 शहरों तक एक्सपैंड कर दिया गया है।

आपके शहर ने उपलब्ध है या नही इस प्रकार पता करें

जियो की यह सर्विस आपके शहर ने उपलब्ध है या नही, यह चेक करने के लिए आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शहर का नाम लिख कर सर्च करें तो आपकी पता चल जायेगा।

कंपनी दो प्रकार का प्लान ऑफर करती है।

jio airfiber के लिए कंपनी फिलहाल में तो प्रकार का प्लान ऑफर करती है। जिसमें एक AirFiber और दूसरा AirFiber MAX होता है। यह दो प्लान 6 और 12 माह की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध हैं। अगर आप 6 महीने वाला कोई प्लान चुनते हैं तो इसके साथ आपको 1,000 रुपये इंस्टालेशन फीस अलग से देनी होगी। 12 महीने का प्लान पर इंस्टालेशन चार्ज फ्री है।

AirFiber प्लान

  • 3 प्लान्स की कीमत 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये प्रति माह है।
  • इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस तक है।
  • 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और 14 ओटीटी ऐप्स तक आपको पहुंच मिलेगी।
  • 1,199 रुपये के प्लान में Netflix, Amazon Prime और JioCinema प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

AirFiber Max प्लान

  • इसके तहत 3 प्लान्स की कीमत 1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,999 रुपये प्रति माह है.इंटरनेट स्पीड 1 जीबीपीएस तक है।
  • Netflix, Amazon Prime और JioCinema प्रीमियम सहित 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और 14 ओटीटी ऐप्स तक आपको पहुंच मिलेगी
  • फिलहाल AirFiber Max प्लान चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है।
  • हाई-स्पीड इंटरनेट के अलावा, Jio AirFiber पैरेंटल कंट्रोल, वाई-फाई 6 समर्थन और एक एकीकृत सुरक्षा फ़ायर वॉल सहित अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करता है।

कैसे करें बुकिंग

जियो एयर फाइबर को बुक करने के लिए आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट, जियो ऐप या कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Home Page Click Here
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Jio Airfiber Launch

Leave a Comment