Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper 2023: दोस्तों अगर आप भी कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हैं तो आपको यह पता ही होगा कि अभी इस समय कक्षा 11वीं और 12वीं के अर्धवार्षिक के पेपर मतलब की परीक्षा चल रही है और विद्यार्थी समय इंटरनेट पर परीक्षा से जुड़े सारे क्वेश्चन सर्च कर रहे इस लिए आज की इस पोस्ट हमने आपको कक्षा 12वीं के अर्धवार्षिक पेपर से जुड़ी समस्त जानकारी दी है इसके लिए आपको हमारी यह पोस्ट अंत तक पूरी पढ़नी होगी।
दोस्तो भोपाल मंडल ने कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रारंभ कर दिए हैं जिसके कारण विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में लगे हुए हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल की सहायता से हम आपको कक्षा 12वीं के हिंदी के पेपर के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी हिंदी के पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ना होगा।(Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper)
Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper 2023
दोस्तों अगर आप भी कक्षा 12वीं का हिंदी का पेपर प्राप्त करना चाहते हैं तो यह पेपर हमने आपको नीचे बताया है जिससे आप भी हिंदी में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं-
प्र. 1 सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) अतीत में दबे पाँव का शब्दिक अर्थ है।
(a) नवीनीकाल के अवशेष
(b) प्रसिद्ध जलकुण्ड
(c) प्राचीनकाल के अवशेष
(d) वर्तमान निवासियों की उपस्थिति
(2) या अनुरागी चित्त की गति समझे नहि कोय ज्यो ज्यों बूढे श्याम रंग त्यों त्यों उज्जवल होय। प्रयुक्त पंक्तियों में अलंकार है।
(a) विरोधाभास (b) सन्देह (c) रूपक(d)पुनरुक्ति प्रकाश
(3) सवैया छंद की श्रेणी में आता है।
(a) मात्रिक (b) वार्णिक(c)मुक्तक काव्य (d)खण्ड काव्य
(4) पहलवान की ढोलक के रचनाकार है।
(a) मनोहर जोशी(b) श्यामसुन्दर जोशी(c) फणीश्वर नाथ रेणु(d) लक्ष्मीनारायण लाल
(5) हिन्दी साहित्य के इतिहास में ‘स्वर्ण युग’ कहलाता है।
(a) आदिकाल(b) भक्तिकाल(c) रीतिकाल(d) आधुनिक काल
(6) बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को सम्मानित किया गया था।
(a) रत्न खोज(b) भारत खोज(c)भारत रत्न(d) अशोक चक्र
Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper
प्र. 2 सही जोड़ी बनाइए
- अराजकता का शब्दिक अर्थ – पुरानी बातों की याद
- ओम थानवी – स्वर को भावानुसार कम ज्यादा करना
- आरोह अवरोह – पृथ्वीराज रासों
- संस्मरण – अशांति अव्यवस्था
- चंदबरदाई – अतीत के दबे पाँव
- सिन्धु सभ्यता – सपन्न
Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper
प्र. 3 निम्नलिखित रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(1)0महादेवी वर्मा की _________ कवयित्री है। (भक्तिकाल / छायावाद)
(2) ‘रुबाइयाँ’ कविता के रचनाकार __________ है। (श्यामसुन्दर / शायर फिराक गोरखपुरी)
(3) तुलसीदास जी का बचपन ________ बीता (मंगलमय / कष्ट)
(4) “उषा” कविता सूर्योदय के ठीक __________ के पल पल परिवर्ति प्रकृति का शब्द चित्र है। (बाद/ पहले)
(5) ‘सोचिए बताइए आपकों ________ होकर कैसा लगता है। (अपाहिज / अंधा)
(6) कविता एक ___________ है। (सुझाव / उड़ान)
(7) पसीना छूटना का शब्दिक अर्थ _________ है (भयभीत होता /कैग जाना)
Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper
प्र. 4 निम्नलिखित प्रश्नों के लिए एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिए।
(1) नौ दो ग्यारह होना” मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(2) किये गए उपकार को मानने वाला
(3) 25 फुट ऊँचे चबूतरें पर क्या है,
(4) किसान का तत्सम शब्द क्या होगा ?
(5) तुलसीदास जी ने रामचरित मानस किस भाषा में लिखी ?
(6) “सिल्वर वैडिग” यह उत्सव विवाह कितने वर्ष पूरे होने पर मनाया जाता है ?
(7) लुट्टन के माता पिता कितनी उम्र में चल बसे थें ?
Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper
प्र. 5 निम्नलिखित वाक्यों के लिए सत्य/असत्य का चयन कीजिए।
(1) जूझ कहानी का प्रमुख पात्र आनंदा है ।
(2) स्कालरशिप का शब्दिक अर्थ है छात्रवृत्ति।
(3)स्कालरशिप का शब्दिक अर्थ है छात्रवृत्ति “शिरीष के फूल” यह एक ललित निबंधों की श्रेणी में आता है
(4) तुलसीदास जी के गुरू ‘नरहरिदास’ थें।
(5)अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद पाँच होते है।
(6) फिराक गोरखपुरी का जन्म गोरखपुर के कायस्थ परिवार में हुआ था।
Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper
प्रश्न 6. उपमा अलंकार किसे कहते है ? उदाहरण सहित समझाइए ।
अथवा
मानवीकरण अलंकार किसे कहते है ? उदाहरण देकर समझाइए ।
प्रश्न 7. लेखक ने शिरीष को कालजयी अवधूत की तरह क्यों माना है
अथवा
लेखक के मत से “दासता” की व्यापक परिभाषा क्या है।
प्रश्न 8. ओज गुण किसे कहते है ? उदाहरण सहित समझाइए ।
अथवा
ओज गुण किसे कहते है ? उदाहरण सहित समझाइए ।
प्रश्न 9. “निबंध” की प्रमुख शैलियों के नाम लिखिए।
अथवा
‘निबंध’ का अर्थ बताते हुए किसी एक विद्वान की परिभाषा लिखिए।
प्रश्न 10. निम्नलिखित लोकोंक्तियों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
(1) एक अनार सौ बीमार(2) गागर में सागर
अथवा
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
(1) आँख में धूल झोंकना(2) कलई खोलना
प्रश्न 11. निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।
(1) दयालु(2) ज्ञान(3) एक(4) अमृत
अथवा
निम्नलिखित शब्दों के दो दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।(1)रात(2) वृक्ष(3)गगन(4) पानी
प्रश्न 12. “सोरठा छंद’ किसे कहते है? उदाहरण सहित समझाइए ।
अथवा
निपात’ शब्द किसे कहते है ? उदाहरण देकर समझाइए ।
प्रश्न 13. जाति प्रथा भारतीय समाज में बेरोजगारी व भुखमरी का भी एक कारण बनती रही है। ऐसा क्यों है ?
अथवा
शिरीष निघांत फलता फूलता है लेखक का ऐसा क्यों मानना है ?
प्रश्न 14. लेखक राखी के लच्छे को बिजली की चमक की तरह कहकर क्या भाव व्यक्त करना चाहता है
अथवा
बादलों के आगमन से प्रकृति में होने वाले किन किन परिवर्तनों को दर्शाया गया है।
प्रश्न 15. संचार के माध्यम किसे कहते है।
अथवा
निम्नलिखित तत्सम शब्दों के तद्भव शब्द लिखिए।
(1) तृण(2) गृह(3) कपाट(4) कुपुत्र
प्रश्न 16. निपात शब्द से क्या आशय है? उदाहरण सहित लिखिए।
अथवा
अधवाविज्ञापन लेखन की दो विशेषताएं लिखिए।
प्रश्न 17. उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर बताइए।
अथवा
लोकोक्ति और मुहावरे में अंतर लिखिए।
प्रश्न 18. निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ बताते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए
अ. अपना उल्लू सीधा करनाब. ऊंट के मुंह में जीरास. ईंट से ईट बजाना
अथवा
निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए-
अकाया और गणेशस. पृथ्वी
प्रश्न 19. रीतिकाल कोकोई तीन मुख्य विशेषताएं लिखिए।
अथवा
छापावाद की मुख्य विशेषताएं लिखिए।।
Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper
प्रश्न 20. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
जिसके पास धैर्य है, वह जो इच्छा करता है प्राप्त कर लेता है। प्रकृति हमें धीरज धारण करने की सीख देती है। घेर्य जीवन में लक्ष्य प्राप्ति का द्वार खोलता है, सफलता औरसम्मान उन्ही को प्राप्त होता है धैर्य पूर्वक काम में लगे रहते है शांत मन से किसी काम को करने में निश्चित रूप से कम समय लगता है। संसार में सभी कार्य धीरे धीरे ही सम्पन्न होते है। वृक्ष को कितना ही पानी दो, परंतु फल प्राप्ति तो समय पर ही होंगी।
प्र. 1 लक्ष्य प्राप्ति का द्वार जीवन में कौन खोलता है ?प्र. 2 फल प्राप्ति में कौन सा समास है।५. ३ उपर्युक्त गंद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।प्र. 4 सफलता व सम्मान शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।
निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
भई सूरज । जरा इसआदमी को जगाओं।वक्त पर जगाओं,नहीं तो जब बेवक्त जागेगा वहजो आगे निकल गए है उन्हें पाने घबरा के भागेगा यह।तेज गति अलग है.क्षिप्र तो वह है जो सही में सजग है।सूरज इसे जगाओं पवन इसे हिलाओं।पंछी इसके कानो पर चिल्लाओं।
प्र. 1 देर से जागने का क्या दुष्परिणाम होता है।प्र. 2 बेवक्त जागने का क्या तात्पर्य ?
उपर्युक्त पद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।
प्रश्न 21. निम्नलिखित पद्यांश की सन्दर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए।
रक्षाबंधन की सुबह रस की पुतली छापी है हटा गगन की हलकी हलकी बिजली की तरह चमक रहे है लच्छे भाई के है बॉधतीचमकती राखीअथवातव प्रताप उर राखि प्रभु जैहऊँ नाथ तुरंत अस कहि आपसु पाई पद बंदि चलेऊ हनुमंत भरत बाहु बल सील गुन प्रभु पद प्रीतिअपार मम महूँ जात सराहत पुनि पुनि पवन कुमारप्रश्न
Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper
22. अपने विद्यालय में खेलकूद की सामग्री की समुचित व्यवस्था करने हेतु प्राचार्या को प्रार्थना पत्र लिखिए
अथवा
अपनी दिनचर्या की जानकारी देते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए।
प्रश्न 23. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए।(1) श्रम का महत्व(2) साहित्य और समाज(3) प्रातः काल की सैर(4) मेरे सपनों का भारत
सारांश-Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Class 12th Hindi Half Yearly Exam Paper 2023 के बारे में बताया है और हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सके इसी तरह की अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमें फॉलो जरूर करें
महत्वपूर्ण लिंक
Home Page | Click Here |
Whatsapp Group | Join Now |
Telegram Channel | Join Now |