Chinu Kala Success Story
Chinu Kala Success Story

Chinu Kala Success Story: 15 साल की उम्र में छोड़ा घर, आज खड़ी कर दी करोड़ो की कंपनी

Chinu Kala Success Story: दोस्तों आज के समय में भारत में बिजनेस की एक लहर चल रही है अधिकतर लोग खुद का बिजनेस करना चाहते हैं इसी को देखते हुए रोजाना नए स्टार्टअप की सक्सेस स्टोरी लोगों के सामने आ रही है जिससे लोगों में बिजनेस करने की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है आज हम आपके लिए एक ऐसी सक्सेस स्टोरी लेकर आए हैं जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chinu Kala की सक्सेस स्टोरी बताने वाले हैं आपको बताने की इन्होंने 15 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था और ना ही उनके पास कोई डिग्री थी और ना ही इन्होंने किसी भी स्कूल में पढ़ाई की इन चीजों के न होने के बावजूद भी आज उन्होंने करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है

Chinu Kala Success Story
Chinu Kala Success Story

यह भी पढ़ें- Virat Kohli Net worth: जाने क्या है इस खिलाडी की पूरी सम्पत्ति

15 साल की उम्र में छोड़ा घर-

दोस्तों आपको बताने की इनका शुरुआती जीवन कुछ ज्यादा ठीक नहीं था इन्होंने 15 साल की उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था उनके घर छोड़ने की वजह है कि उनके घर में काफी ज्यादा समस्या चल रही थी जिसकी वजह से उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में अपना घर छोड़ा और इसकी वजह से चीनू सड़क पर आ गई थी

इस समय उनके पास न रहने के लिए कोई घर था और ना ही खाने के लिए कुछ खाना इनके पास मात्र ₹300 थे उसे समय उन्हें किराए के कमरे में रहना पड़ता था जिसके लिए उन्हें एक दिन के ₹20 खर्च करने पड़ते थे इसीलिए इनका शुरुआती जीवन काफी खराब था

Chinu Kala Success Story
Chinu Kala Success Story

शुरुआत में क्या किया था चीनू ने-

शुरुआती जीवन में जब चीनू रहने के लिए घर और पैसे के लिए स्ट्रगल कर रही थी तो इसके साथ ही उन्होंने एक नौकरी को ढूंढना शुरू किया काफी ज्यादा नौकरी ढूंढने के बाद उन्हें एक नौकरी मिली जो की सेल्स गर्ल की थी इसमें उन्हें घर-घर जाकर चाकू के सेट और दूसरी चीज बेचनी पड़ती थी

इस नौकरी में चीनू ने काफी ज्यादा स्ट्रगल किया और वह कभी-कभी अपने घर को भी चली जाती थी चीनू ने अपनी सिचुएशन से कभी हार नहीं मानी थी वह लगातार अपने काम में मगन रहती थी इसके कुछ समय बाद चीनू को उसे नौकरी में सुपरवाइजर बना दिया गया था

Chinu Kala Success Story
Chinu Kala Success Story

यह भी पढ़ें- Anushka Sen Net Worth: जाने क्या है इस यंग टीवी एक्ट्रेस की सम्पति, जानकर उड़ जायेंगें आपके होश!

इसके बाद उन्हें तीन लड़कियों को ट्रेनिंग देने के पैसे मिलने शुरू हो गए थे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे ठीक होने लगी थी क्योंकि अब उन्हें पहले से ज्यादा पैसे मिलने लगे थे चीनू चाहती थी कि वह है खुद का बिजनेस करें पर लेकिन बहुत ही छोटी उम्र में घर छोड़ने के कारण उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई थी

किस तरह की इन्होंने Ruban Accessories की शुरुवात-

दोस्तों चीनू की कई नौकरियां करने के बाद जब उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो चुकी थी दोनों ने सन 2004 में अपने दोस्त अमित कल से शादी करने का फैसला किया और इसके बाद दोनों की शादी हो गई और दोनों ही बेंगलुरु में जाकर शिफ्ट हो गए शादी हो जाने के बाद चीनू की तो किस्मत ही बदल गई थी उन्होंने 2006 में मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें उन्हें टॉप टेन का स्थान प्राप्त हो गया था

मॉडलिंग प्रतियोगिता के कारण चीनू को ज्वैलरी बिजनेस ओपन करने का प्लान आया इसके बाद उसका प्लान पर काम करके चीनू ने सन 2014 में Ruban Accessories की शुरुवात की और एक यह नए-नए डिजाइन के ज्वेलरी सेट लोगों को बचा करती थी इस बिजनेस की शुरुआत करने के बाद कुछ सालों में ही चीनू ने Ruban Accessories का पहला स्टोर खोला था

Chinu Kala Success Story
Chinu Kala Success Story

यह भी पढ़ें- Google Me Job Kaise Paye: अब गूगल में पाये मनचाही नौकरी, जाने कैसे करना होगा अप्लाई

किस तरह बना डाली करोड़ की कंपनी-Chinu Kala Success Story

इसके कुछ समय बाद चीनू ने पहले फिजिकल स्टोर खोला था और फिर इसके बाद कंपनी का ग्रोथ रास्ता अपने आप ही खुलता रहा आज के समय में उनके सभी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन पोर्टल जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट मंत्रा पर बिकते रहते हैं उनकी कंपनी के मुताबिक ही लोग ऑनलाइन पोर्टल से प्रोडक्ट खरीदते हैं

हर बात करें हम Ruban Accessories कंपनी की वैल्यूएशन की Ruban Accessories कंपनी की वैल्यूएशन 100 करोड़ से अधिक है और इस समय यह कंपनी हर महीने में करोड़ों रुपए कमा लेती है

Chinu Kala Success Story
Chinu Kala Success Story

सारांश

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Chinu Kala Success Story के बारे में बताया है और हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी Chinu Kala Success Story की जानकारी प्राप्त कर सके इसी तरह की अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमें फॉलो जरूर करें

महत्वपूर्ण लिंक

Home PageClick Here
Telegram GroupJoin Here
Whatsapp GroupJoin Here
Facebook GroupJoin Here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *